विशाखापट्टम :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की. अश्विन बीते दो साल में टीम के अंदर आते और बाहर जाते रहे हैं.
आर. अश्विन के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर नाखुश हैं सुनील गावस्कर - r ashwin
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आर अश्विन के साथ भारतीय टीम प्रबंधन के व्यवहार से नाराजगी जताई है. उनको पिछले दो साल से टीम में लिया जा रह है और निकाला जा रहा है. गावस्कर का कहना है कि ये सही बात नहीं है.
SUNIL
यह भी पढ़ें- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत नासेर रचा इतिहास
अश्विन ने अब तक भारत के लिए 66 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में अश्विन ने 345, वनडे में 150 और टी-20 में 52 विकेट लिए हैं.