दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर. अश्विन के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर नाखुश हैं सुनील गावस्कर - r ashwin

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आर अश्विन के साथ भारतीय टीम प्रबंधन के व्यवहार से नाराजगी जताई है. उनको पिछले दो साल से टीम में लिया जा रह है और निकाला जा रहा है. गावस्कर का कहना है कि ये सही बात नहीं है.

SUNIL

By

Published : Oct 4, 2019, 4:57 PM IST

विशाखापट्टम :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की. अश्विन बीते दो साल में टीम के अंदर आते और बाहर जाते रहे हैं.

आर. अश्विन
गावस्कर के मुताबिक, भारत जब भी टेस्ट खेलता है, अश्विन को अंतिम एकादश में जगह मिलनी ही चाहिए. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां जारी पहले टेस्ट मैच में कमेंटरी कर रहे गावस्कर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, "अश्विन को टेस्ट टीम में हमेशा जगह मिलनी चाहिए. उनके साथ बीते कुछ सालों में अच्छा बर्ताव नहीं हुआ है. इससे उनके खेल पर भी असर हुआ है. जब आपका साथ देने वाला कोई नहीं होता है तो इसका सीधा असर आपके खेल और मनोबल पर पड़ता है."

यह भी पढ़ें- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत नासेर रचा इतिहास

अश्विन ने अब तक भारत के लिए 66 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में अश्विन ने 345, वनडे में 150 और टी-20 में 52 विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details