दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुनील गावस्कर ने कोहली के खराब प्रदर्शन के लिए अनुष्का पर साधा निशाना, एक्ट्रेस ने दिया जवाब - सुनील गावस्कर news

आईपीएल में कमेंट्री करते समय गावस्कर ने अनुष्का शर्मा का नाम लेते हुए विराट कोहली पर निशाना साधा. इसके बाद अनुष्का ने उनके बयान पर मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

By

Published : Sep 25, 2020, 3:07 PM IST

नई दिल्ली: यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां एडिशन खेला जा रहा है. गुरुवार रात को दुबई में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इस टूर्नामेंट का छठा मैच खेला गया.

पंजाब के खिलाफ इस मैच में कप्तान कोहली के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा. कोहली ने पहले शतक जड़ने वाले केएल राहुल के दो कैच छोड़े और इसके बाद बल्ले से भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए.

आईपीएल की कमेंट्री पैनल के सदस्य भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस मैच में कमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से वो विवाद में फंस गए हैं.

कमेंट्री करते समय गावस्कर ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के बारे में टिप्पणी की. गावस्कर की यह टिप्पणी बेंगलोर के कप्तान के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई.

कुछ लोगों ने बीसीसीआई से गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने तक की बात कर दी. ऐसा पहली बार नहीं है जब विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को निशाने पर लिया गया है.

इसके बाद अनुष्का शर्मा ने इस बयान पर रिएक्शन दिया है, जो वायरल हो रहा है.

अनुष्का ने कहा है कि मिस्टर गावसकर, आपने इतने साल तक लोगों की निजी जिंदगी का सम्मान किया और क्या आपको नहीं लगता कि यह बात आपको हमारे-मेरे बारे में भी कायम रखनी चाहिए थी.

विराट कोहली

अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कहा, 'मिस्टर गावसकर, यह बात सही है कि आपने जो कहा वह अच्छा नहीं था लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर आप यह बता सकें कि आपने पति के खेल के लिए आपने उसकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए ऐसा बयान देने के बारे में क्यों सोचा? मैं जानती हूं कि इतने सालों में आपने कॉमेंट्री के दौरान किसी भी क्रिकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया है. क्या आपको नहीं लगता कि आपको उसी तरह का सम्मान मेरे और हमारे लिए रखना चाहिए था?

मुझे यकीन है कि बीती रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर कॉमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो'

अनुष्का का जवाब

उन्होंने कहा, 'यह 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं। कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफा टिप्पणियां नहीं की जाएंगी?'

आदरणीय मिस्टर गावसकर, आप एक महान हैं, जिनका नाम भद्रजनों के इस खेल में ऊंचा स्थान रखता है. मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details