हैदराबाद :क्रिकेट इतिहास में अपने बल्लेबाजी का दमदार प्रदर्शन दिखा चुके टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का कहना है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज रिषभ पंत को अपने आप को साबित करने के लिए और समय देना चाहिए.
एक मीडिया वेबासाइट से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, 'इस खेल में दो तीन काम ऐसे हैं, जिन्हें 'थैंकलेस जॉब' कहा जा सकता है. सबसे पहला है अंपायरिंग। यदि अंपायर 9 निर्णय सही करता है और एक गलत कर देता है तो केवल गलत निर्णय के बारे में बात होती है. यही बात विकेटकीपरों पर लागू होती है.
गावस्कर ने किया रिषभ पंत का समर्थन, कही ये बड़ी बात - indian cricket team news
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि रिषभ पंत को खुद को साबित करने का मौका और समय देना चाहिए.
ये भी पढ़े- जानें कितने बजे से शुरू होगा डे-नाइट टेस्ट, BCCI ने दी जानकारी
यदि वे 95 प्रतिशत सही काम करते हैं, लेकिन एक मौका गंवा देते हैं तो केवल उसी एक मौके के बारे में बात होती है.'
गावस्कर ने आगे कहा, 'इस समय ऋषभ पंत के साथ यही हो रहा है. उनकी कमियों के बारे में चर्चा हो रही है. अन्यथा वे बढ़िया विकेटकीपिंग कर रहे हैं.'' गावस्कर की ये टिप्पणी रोहित शर्मा के उस कमेंट के बाद आई है, जिसमें रोहित शर्मा ने कहा था कि ऋषभ पंत को आजादी से अपना खेल खेलने दें.