दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लाहौर में बर्फबारी हो सकती है लेकिन भारत-पाक सीरीज नहीं हो सकती : गावस्कर - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने कहा है कि लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हो सकती है.

ind vs pak
ind vs pak

By

Published : Apr 14, 2020, 8:10 PM IST

मुंबई :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर के भारत-पाक सीरीज के बयान ने तूल पकड़ लिया है. अब इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लाहौर में लाहौर में बर्फबारी हो सकती है लेकिन ये द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हो सकती.

भारतीय क्रिकेट टीम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने और गावस्कर यूट्यूब पर एक दूसरे से जुड़े. इस दौरान रमीज ने गावस्कर से कुछ सवाल भी किए. इसी बातचीत के दौरान जब रमीज राजा ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज के बारे में पूछा तो गावस्कर ने हंसते लगे. इसके बाद गावस्कर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 'लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हो सकती है.'

सुनील गावस्कर

गौरतलब है कि अख्तर ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच खाली स्टेडियम में सीरीज होनी चाहिए और इससे पैदा हुए राजस्व को कोरोनावायरस से लड़ने में इस्तेमाल करना चाहिए. इसके बार कपिल देव ने कहा था कि भारत को पैसों की जरूरत नहीं है, ऐसे माहौल में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता. इस पर अख्तर ने कहा था कि कपिल भाई मेरी बात समझ नहीं पाए. सोमवार को शाहिद अफरीदी ने भी इसमें कूद पड़े और अख्तर का साथ देते हुए कहा कि भारत-पाक के बीच क्रिकेट खेला जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- सुरिंदर खन्ना ने पहला एशिया कप याद करने के लिए अपने फैंस और मीडिया का किया शुक्रिया अदा, देखिए Video

हालांकि अख्तर के इस बयान को भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने खारिज कर दिया था और कहा था कि भारत को पैसों की जरूरत नहीं है और उसे केवल स्वस्थ रहने पर ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details