दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुनील गावस्कर ने की महिला टीम की तारीफ, कहा- टीम ने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया - सुनील गावस्कर on IPL

सुनील गावस्कर ने महिला क्रिकेट टीम की तारीफ करने के साथ ही देश में महिला क्रिकेटरों की प्रतिभा तलाशने के लिए महिला आईपीएल शुरू कराने का भी अनुरोध किया.

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

By

Published : Mar 10, 2020, 9:46 AM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में मिली हार के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि टीम ने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है.

गावस्कर ने मीडिया से कहा, "उन्होंने शानदार शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीयों से मैच छीन लिया. लेकिन इस हार में कोई शर्म वाली बात नहीं है क्योंकि उन्होंने (भारतीय) ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया."

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर

उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा, "यही खेल है. कोई हारेगा तो कोई जीतेगा. लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान जिस तरह से भारतीय टीम ने प्रदर्शन किया है, इससे उन्होंने उन लोगों का दिल जीत लिया है जोकि भारतीय क्रिकेट को जानते हैं."

हार के बाद निराश भारतीय टीम

महिला आईपीएल शुरू कराने का किया अनुरोध

गावस्कर ने देश में महिला क्रिकेटरों की प्रतिभा तलाशने के लिए महिला आईपीएल शुरू कराने का भी अनुरोध किया.

पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं बीसीसीआई और सौरभ गांगुली से मैं कहना चाहता हूं कि वे एक प्रोपर महिला आईपीएल आयोजित कराएं, क्योंकि इससे टीम और देश को प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलेंगे. हमारे पास पहले से ही बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, और हमने इस टूर्नामेंट में देखा भी है."

सुनील गावस्कर

उन्होंने कहा, "भले ही आठ टीमें क्यों न हों, एक महिला आइपीएल बहुत मायने रखेगा. इससे महिला खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. बहुत सारा प्रतिभा यहां है, लेकिन कौन जानता है कि हमें इससे ज्यादा खिलाड़ी नहीं मिल पाएंगे. फिर, जैसे-जैसे साल बीतेंगे, टीम बहुत अधिक ट्रॉफियां जीतना शुरू कर देगी."

आईपीएल 2020

बीसीसीआई की तारीफ की

गावसकर ने कहा, 'बीसीसीआई महिला क्रिकेट का बखूबी ख्याल रख रहा है और यही वजह है कि महिला क्रिकेट ने इतनी तरक्की की है. टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीना पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची और मेजबान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज भी खेली.'

सौरव गांगुली

उन्होंने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का उदाहरण दिया, जिन्हें बिग बैश लीग खेलने का काफी फायदा मिला. उन्होंने कहा, 'स्मृति और मंधाना ने महिला बिग बैश लीग खेला, जिसका उन्हें काफी फायदा मिला. ठीक उसी तरह जैसे आईपीएल से भारतीय पुरुष क्रिकेटरों को फायदा मिला है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details