दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुनील गावस्कर ने पूरे किए क्रिकेट में अपने 50 साल, करियर के दौरान बनाए ये खास रिकॉर्ड - Sunil Gavakar

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए 125 टेस्ट और 108 एकदिवसीय मैच खेले.

Sunil Gavakar
Sunil Gavakar

By

Published : Mar 6, 2021, 1:08 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट इतिहास में आज का दिन बहुत खास है. दरअसल, लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. गावस्कर ने आज ही के दिन, 6 मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 1971 में टेस्ट डेब्यू करने से लेकर उन्होंने 1987 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राज किया.

अपने पहले ही टेस्ट मैच में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में नाबाद 67 रनों के स्कोर बनाए थे. इतना ही नहीं पूरी सीरीज के चार टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 154.80 की अविस्वसनीय औसत के साथ 774 रन बनाए थे. आठ पारियों में उनके बल्ले से चार शतक देखने को मिलें थे. बता दें कि, किसी भी खिलाड़ी द्वारा अपने टेस्ट डेब्यू पर बनाए गए ये सबसे अधिक रन रहे और अभी तक ये विश्व रिकॉर्ड लिटिल मास्टर के नाम के नाम पर ही दर्ज है.

मुझे नहीं लगता कि अश्विन भारत की सीमित ओवर टीम में वापसी कर पाएंगे : सुनील गावस्कर

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत के लिए खेले अपने 125 टेस्ट मैचों में 51.12 की औसत के साथ 10,122 रन बनाए. 214 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से 34 शतक और 45 अर्धशतक भी देखने को मिले. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने चार दोहरे शतक भी लगाए.

गावस्कर ने भारत के लिए 108 एकदिवसीय मैच भी खेले और 35.14 की औसत और 62.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 3092 रन बनाए. वनडे फॉर्मेट में उनके नाम पर एक शतक और 27 अर्धशतक भी दर्ज रहे.

अपने सफल अंतरराष्ट्रीय करियर में सुनील गावस्कर ने एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित किए. आइए डालते एक नजर, उनके द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकॉर्ड्स पर -

  • सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी रहे.
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 30 शतक लगाने का कारनामा भी गावस्कर ने ही किया था. उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा और 34 टेस्ट शतक जमाए. बाद में उनका ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा.
  • डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड (774 बनाम वेस्टइंडीज).
  • गावस्कर विश्व के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दो मैदानों पर लगातार चार शतक लगाए हो. (पोर्ट ऑफ स्पेन और वानखेड़े स्टेडियम).
  • वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 58 शतकीय साझेदारियां 18 अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ बनाई हो.
  • वह पहले भारतीय खिलाड़ी रहे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 'बैट कैरी' किया था.
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 100 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड (कीपर को छोड़कर) सुनील गावस्कर के नाम पर ही दर्ज है.
  • तीन बार सुनील गावस्कर ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए. उनके अलावा ये रिकॉर्ड रिकी पोंटिग और डेविड वॉर्नर ही बना सके हैं.
  • सुनील गावस्कर दुनिया के पहले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने लगातार 100 टेस्ट मैच खेले हो.
  • 1983 में वो एकदिवसीय विश्व कप भी जीत चुके हैं.

-- अखिल गुप्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details