दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कटक वनडे के दौरान गावस्कर ने की शमी की इस दिग्गज गेंदबाज से तुलना - मोहम्मद शमी

सुनील गावस्कर ने कटक वनडे के दौरान कमेंट्री करने वक्त गेंदबाज मोहम्मद शमी की तुलना वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज मैलकम मार्शल से की है.

SUNIL GAVASKAR
SUNIL GAVASKAR

By

Published : Dec 22, 2019, 7:54 PM IST

कटक :पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविवार को कहा कि मोहम्मद शमी कई बार उन्हें वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज मैलकम मार्शल की याद दिलाते हैं. वेस्टइंडीज के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक मार्शल के साथ तुलना से निश्चित तौर पर भारत के इस सीनियर तेज गेंदबाज का मनोबल बढ़ेगा जिसने पूरे सत्र के दौरान अपनी तेजी, स्विंग और उछाल से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया.

इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि शमी 2019 में वनडे मैचों में 42 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे और गावस्कर भी इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे. गावस्कर से जब ये पूछा गया कि उनका पसंदीदा भारतीय तेज गेंदबाज कौन है तो उन्होंने शमी का नाम लिया.

मोहम्मद शमी
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कॉमेंटरी करते हुए गावस्कर ने कहा,"वह मुझे मैलकम मार्शल की याद दिलाता है जिनके बारे में सोचकर मैं अब भी गहरी नींद से उठ जाता हूं."

यह भी पढ़ें- I league: टीआरएयू और रियल कश्मीर ने खेला 2-2 से ड्रॉ

गावस्कर ने साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजी में क्रांति लाने का श्रेय विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को दिया. शमी के कौशल से प्रभावित पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने इससे पहले इस तेज गेंदबाज की तुलना तेंदुए से की थी. गावस्कर ने कहा था,"जब वह गेंदबाजी के लिए दौड़कर आता है, स्पाइडर कैम जब इसकी तस्वीर लेता है तो यह देखना शानदार होता है. ऐसा लगता है कि तेंदुआ शिकार के लिए जा रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details