नई दिल्ली: क्रिकेट जगत ने 'लिटल मास्टर' सुनील गावस्कर को उनके 71वें जन्मदिन पर शुक्रवार को बधाई दी. कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गावस्कर भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गावस्कर को अपना आदर्श बताते हुए कहा, "मैं 1987 में पहली बार मेरे आदर्श गावस्कर सर से मिला था. 13 साल की उम्र में मैं अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं कर सकता था कि मैं उस व्यक्ति से मिल रहा हूं जिसे मैं देख रहा था और अनुकरण करना चाहता था. वह भी क्या दिन थे. आपको 71वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर. आप स्वस्थ और सुरक्षित रहें."
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "सुनील गावस्कर सर को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. आप को ढेर सारी खुशियां मिलें."