दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB के कैंप में छेत्री ने दी दस्तक, कोहली के साथ दिखा खास कनेक्शन - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इन दिनों आईपीएल की तैयारियों में जुटे हैं. 23 मई को उन्हें एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चेपौक स्टेडियम में खेला जाएगा.

kohli and chhetri

By

Published : Mar 21, 2019, 4:51 PM IST

बैंगलोर :बैंगलोर में आरसीबी का कैंप लग चुका है और इसी कैंप में इंडियन सुपर लीग के बेंगलुरू एफसी के कप्तान सुनील छेत्री विराट कोहली से मिलने आए थे. आपको बता दें कि इस बात की जानकारी खुद विराट कोहली ने ट्वीट कर के दी थी. उन्होंने छेत्री के साथ तस्वीर पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था- आपके साथ बहुत मजा आया कप्तान सुनील छेत्री. आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों में एक चीज कॉमन है.

विरट कोहली और सुनील छेत्री


दोनों ही बेंगलुरू एफसी की टीम के कप्तान हैं. सुनील छेत्री आईएसएल की बेंगलुरू एफसी के कप्तान हैं और विराट कोहली आईपीएल की आरसीबी के कप्तान हैं. आपको बता दें कि इस बार बेंगलुरू एफसी आईएसएल की चैंपियन बनी थी, उन्होंने ये खिताब पहली बार अपने नाम किया था. वहीं, विराट कोहली की टीम आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details