दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर ने की ब्रॉड की तारीफ, कहा- वे मिशन पर थे

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है, "इंग्लैंड को सीरीज जीतने पर बधाई. जैसा मैंने पहले भी कहा है कि उनके पैरों में स्प्रिंग है और वह एक मिशन पर थे. उन्हें भी 500 टेस्ट विकेट लेने पर बधाई. शानदार उपलब्धि."

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

By

Published : Jul 29, 2020, 1:10 PM IST

मुंबई:महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड की तारीफ की है. ब्रॉड ने हाल ही में टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे किए हैं.

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर यह मुकाम हासिल किया. इंग्लैंड ने इस मैच को 269 से अपने नाम कर सीरीज 2-1 से जीती.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "इंग्लैंड को सीरीज जीतने पर बधाई. जैसा मैंने पहले भी कहा है कि उनके पैरों में स्प्रिंग है और वह एक मिशन पर थे. उन्हें भी 500 टेस्ट विकेट लेने पर बधाई. शानदार उपलब्धि."

सचिन तेंदुलकर के अलावा रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, कर्टनी वाल्श समेत तमाम दिग्गजों ने भी स्टुअर्ट ब्रॉड को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी.

बता दें कि ब्रॉड टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले कुल सातवें और इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने विंडीज की दूसरी पारी में क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ब्रॉड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

स्टुअर्ड ब्रॉड

सचिन ने पहले भी ब्रॉड की तारीफ की थी. सचिन ने दूसरे टेस्ट मैच से ही पहले ही कहा था कि ब्रॉड शानदार वापसी करेंगे.

पहले टेस्ट मैच से बाहर रहने के बावजूद ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे. इंग्लैंड ने यह मैच जीता. उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट लेकर अपनी विकेट संख्या 497 पहुंचा दी.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

उन्होंने विंडीज की दूसरी पारी में अपना तीसरा विकेट लेने के साथ ही अपने 500 विकेट पूरे कर लिए. वो 2013 के बाद से पहली बार एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details