लंदन : विश्व कप विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड लेने से मना कर दिया है. स्टोक्स का मानना है कि ये अवॉर्ड न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन जैसे दिग्गजों को मिलना चाहिए.
स्टोक्स ने 'न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर' बनने से किया इनकार, बताया इस खिलाड़ी को हकदार - NEWLANDER OF THE YEAR
इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर बनने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा है कि केन विलियम्सन ही इसके असली हकदार हैं.
स्टोक्स ने एक बयान में कहा,"मैं 'न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर' के लिए नामित होने पर काफी खुश हूं. मुझे अपनी न्यूजीलैंड और माओरी विरासत पर गर्व है लेकिन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए मुझे नामांकित करना सही नहीं होगा. ऐसे लोग हैं जो इस अवॉर्ड के असली हकदार हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड देश के लिए बहुत कुछ किया है."
स्टोक्स न्यूजीलैंड के पूर्व रग्बी खिलाड़ी और कोच गेरार्ड स्टोक्स के बेटे हैं. बेन स्टोक्स को आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. स्टोक्स 12 साल की उम्र में ही इंग्लैंड में बस गए थे.
यह भी पढ़ें- लॉर्ड्स टेस्ट : आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से एंडरसन हुए बाहर, जानें वजह
हरफनमौला खिलाड़ी स्टोक्स ने आगे कहा, "वे (विलियम्सन) हर स्थिति में विनम्रता और सहानुभूति दिखाते हैं. वह एक ऑलराउंड दिग्गज हैं. उन्हें देखकर लगता है कि एक न्यूजीलैंडर होना क्या होता है. वह इस अवॉर्ड के असली हकदार हैं. न्यूजीलैंड, उनका पूरा समर्थन करता है. वो इसके हकदार हैं और मेरा वोट भी उनके साथ ही है."