दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: बैंगलोर पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अय्यर ने बताई टीम की रणनीति - Virat Kohli

अपनी टीम की तारिफ करते हुए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा ने कहा है कि खिलाड़ियों ने दबाव वाली स्थिति में जो टैम्परामेंट दिखाया वो शानदार है.

कप्तान श्रेयस अय्यर
कप्तान श्रेयस अय्यर

By

Published : Oct 6, 2020, 2:28 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 5:24 PM IST

दुबई: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-13 में शानदार फॉर्म में है. सोमवार को उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरको 59 रनों से मात दे एक और जीत हासिल की. अभी तक दिल्ली ने पांच मैच खेले हैं और चार में उसे जीत मिली है.

बैंगलोरके खिलाफ खेले गए मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कप्तान अय्यर ने कहा, "पांच में से चार जीत मुझे कभी भी अच्छी लगेंगी. खिलाड़ियों को बधाई. साथ ही खिलाड़ियों ने दबाव वाली स्थिति में जो टैम्परामेंट दिखाया वो भी शानदार है. रणनीति खुलकर, बिना डरे खेलने की है. हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जो ऊर्जा से भरपूर हैं."

कप्तान श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने कहा, "हमारे लिए जरूरी है कि हम मैच के बाद जल्दी से रिकवर करें. आप बायो बबल में हैं तो ये आसान नहीं है."

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके बाद बैंगलोर20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी.

Last Updated : Oct 6, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details