मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए जो कुछ किया है उसको अंगुलियों पर गिनना नामुमकिन है. साल 2011 विश्व कप के नायक को क्रिकेट फैंस बहुत याद करेंगे. साल 2007 में भी टी-20 विश्व कप नें उनका जलवा देखने को मिला था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के जड़ कर इतिहास रच दिया था. आज भी युवराज सिंह को उस कारण सिक्सर किंग कहा जाता है. युवी ने ऐसा कर इतिहास तो रचा था लेकिन उनके इस रिकॉर्ड कायम करने के पीछे एक मजेदार कहानी है जो काफी कम लोगों को पता है.
2007 में युवी बने थे 'सिक्सर किंग', जानें क्या थी छह गेंद पर छह छक्कों के पीछे की कहानी - yuvi
साल 2007 के टी-20 विश्व कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के मार कर इतिहास रचा था. इस पारी के बाद से उनको 'सिक्सर किंग' का टैग मिल गया था.
6
यह भी पढ़ें- युवी ने अचानक बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं संन्यास की घोषणा!
ये पल भारतीय क्रिकेट का सबसे खास लम्हे में से एक बन गया था. उन्होंने इस दिन 14 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली थी और भरात को 218 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था. उसके बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की और 200 रन बना सकी.
Last Updated : Jun 10, 2019, 2:37 PM IST