दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस IPL में स्टोइनिस हमारे लिए बहुत बड़ा प्रभाव डालेंगे: अक्षर पटेल - अक्षर पटेल news

दिल्ली कैपिटल्स के ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने कहा, "बाद में, जैसा कि आपने देखा (मार्कस) स्टोइनिस हमारे लिए मैच को आखिर तक ले गए और हमें एक मोमेंटम दे दिया. हमें उम्मीद है कि हम अगले मैच में भी उसी आत्मविश्वास के साथ जा सकते हैं."

Axar Patel
Axar Patel

By

Published : Sep 21, 2020, 12:33 PM IST

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया सीजन का दूसरा मैच रोमांच से भरपूर रहा, जहां दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की.

मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली कैपिटल्स के ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने कहा कि मार्कस स्टोइनिस दिल्ली टीम पर बड़ा प्रभाव डालेंगे.

उन्होंने कहा, "जब आप जीतते है, तो पॉजिटिव वाइब मिलती है. जिस तरह से मैच हमारे पक्ष में आया, उसके बाद किंग्स इलेवन के पक्ष में गया, हमारे लिए वहां से वापस आने और सुपर-ओवर में सिर्फ 2 रन देने से जाहिर है कि टीम पंप-अप हुई है. हमारा मनोबल भी बढ़ा है, सभी लड़के बहुत आश्वस्त दिख रहे हैं."

वीडियो

अक्षर ने आगे कहा, "हमने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने की उम्मीद नहीं की थी. कई बार ऐसा हो सकता है कि आप पिच को ठीक से नहीं पढ़ते हैं, इसलिए हमारे सलामी बल्लेबाजों ने सस्ते में अपने विकेट खो दिए. लेकिन इसके बाद, जिस तरह से ऋषभ (पंत) और (श्रेयस) अय्यर ने योगदान दिया, एक पार्टनरशिप की, अपनी साझेदारी को 12 वें या 13 वें ओवर तक ले गए, बीच में कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए, इससे हमें गति मिली. बाद में, जैसा कि आपने देखा (मार्कस) स्टोइनिस हमारे लिए मैच को आखिर तक ले गए और हमें मोमेंटम दे दिया. हमें उम्मीद है कि हम अगले मैच में भी उसी आत्मविश्वास के साथ जा सकते हैं."

दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब भी 20 ओवरों में 157 रन ही बना सकी जिससे मैच सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में पंजाब की टीम सिर्फ दो रन ही बना सकी और दिल्ली ने आसानी से तीन रन बनाकर मैच अपने नाम कर सीजन की विजयी शुरुआत की.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब

पटेल ने आखिर में कहा, "मुझे लगता है कि जिस पोजिशन पर मार्कस स्टोइनिस खेलते हैं, उससे काफी फर्क पड़ता है. अगर टीम छह गेंदबाजों के साथ जाना चाहती है और आपको एक ऑलराउंडर की जरूरत होती है. ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी आपको बल्लेबाजी और गेंदबाजी में योगदान दे सकता है तो ये बहुत ही अच्छा है. हमारे पहले मैच में ही मार्कस ने ये योगदान दिया है, इसलिए जाहिर तौर पर टीम की रणनिति के हिसाब से स्टोइनिस छठे नंबर पर बने रहेंगे और यही हमारे लिए बहुत अच्छा होगा."

बता दें कि दिल्ली कैपिटल के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 21 गेंदों पर 53 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और उन्होंने अपने तीन ओवरों में दो विकेट भी लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details