दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं मार्कस स्टोइनिस - मार्कस स्टोइनिस news

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस को पेट की बायीं ओर दर्द हुआ और चोट की गंभीरता जानने के लिए स्कैन कराए जाएंगे.

Marcus Stoinis
Marcus Stoinis

By

Published : Nov 27, 2020, 10:31 PM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस का भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध है क्योंकि खबरों के अनुसार शुक्रवार को यहां श्रृंखला के शुरूआती मैच के दौरान वह चोटिल हो गए हैं.

स्टोइनिस अपने सातवें ओवर की दूसरी गेंद फेंकने के बाद दर्द से कराहने लगे. वह तुरंत ही मैदान से चले गए और ग्लेन मैक्सवेल ने ओवर पूरा किया.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 31 साल के खिलाड़ी को पेट की बायीं ओर दर्द हुआ और चोट की गंभीरता जानने के लिए स्कैन कराए जाएंगे.

मैच के दौरान मार्कस स्टोइनिस

स्टोइनिस की चोट से हरफनमौला कैमरन ग्रीन और मोइसेस हेनरिक्स रविवार को एससीजी में होने वाले दूसरे वनडे के लिए दौड़ में हो शामिल हो सकते हैं.

स्टीव स्मिथ ने कहा, "मैं नहीं जानता कि स्टोइनिस कैसा है. मैंने उसे नहीं देखा है लेकिन उम्मीद करता हूं कि वह ठीक हो. लेकिन अगर वह ठीक नहीं है तो किसी को उसकी जगह आना होगा और ऐसा कोई जो गेंदबाज हो शायद कैमरन (ग्रीन)."

ग्रीन शेफील्ड शील्ड के दौरान बल्ले और गेंद दोनों में अच्छी फॉर्म में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details