जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और डेल स्टेन विश्व कप के लिए उपलब्ध होने के लिए चोट से तेजी से उबर रहे हैं. विश्व कप इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहा है.
रबाडा पीठ में चोट के चलते आईपीएल के प्लेऑफ से पहले ही स्वदेश लौट आए थे. उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए थे.
दूसरी ओर डेल स्टेन आईपीएल के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ जुड़े थे. हालांकि वह वहां दो मैच ही खेल पाए थे और और फिर कंधे की चोट के कारण वह भी दक्षिण अफ्रीका लौट आए थे. गिब्सन का मानना है कि उनकी चोट ज्यादा चिंतित करने वाली नहीं है.
गिब्सन ने मीडिया को बताया, "रबाडा के साथ कुछ समस्या थी और डेल के साथ भी समस्या था लेकिन हमें लगता है कि दोनों वापसी की राह पर हैं."