दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टीव वॉ के मैनेजर ने की भारतीय दिव्यांग क्रिकेटर्स की मदद - स्टीव वॉ news

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने करीब 100 शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटरों को वित्तीय मदद मुहैया कराई. पीसीसीएआई के सचिव रवि चौहान ने कहा कि प्रत्येक क्रिकेटर को पांच पांच हजार रूपये की राशि दी गयी.

Steve Waugh
Steve Waugh

By

Published : Aug 14, 2020, 10:36 AM IST

मुंबई: भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (पीसीसीएआई) ने गुरूवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हार्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी के दौरान करीब 100 शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेटरों को वित्तीय मदद मुहैया कराई.

पीसीसीएआई (फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के सचिव रवि चौहान ने कहा कि प्रत्येक क्रिकेटर को पांच पांच हजार रूपये की राशि दी गयी.

स्टीव वॉ के मैनेजर हार्ले मेडकाफ

चौहान ने कहा, "इस मुश्किल समय में प्रत्येक खिलाड़ी को 5000 रूपये की राशि दी गयी."

संघ इस जरूरत के समय में 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की सहायता करना चाहता है. पीसीसीएआई ने एक बयान में कहा, "हमारा लक्ष्य है कि 400 दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद की जाए. पीसीसीएआई हार्ले मेडकाफ, आनंद चुक्का और प्रवीण नल्ला के इसमें मदद करने के लिए शुक्रिया करना चाहेगा."

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम

चौहान के अनुसार मेडकाफ और चुक्का ने राशि जुटायी जबकि नल्ला ने एन-95 मास्क मुहैया कराए. बयान के अनुसार, "ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का सहयोग करने और इन खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने के लिए शुक्रिया."

चौहान ने कहा कि उन्होंने राज्य संघ से जरूरतमंद क्रिकेटरों की सूची देने को कहा था जिसके अनुसार यह राशि वितरित की गयी.

इससे पहले संघ ने एक बयान में कहा था कि जब सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे तो कईयों को उम्मीद बंधी थी. दिव्यांग क्रिकेटरों को काफी उम्मीद थी कि कोई उनके मसले पर गौर करेगा और उनकी जिंदगी बदल जाएगी.

स्टीव वॉ

इसमें कहा गया कि दिव्यांग क्रिकेटरों और दादा (गांगुली) के बीच बैठक के बाद उम्मीदें और बढ़ गई लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है. आशा अब निराशा में बदल गई है.

बता दें कि स्टीव वॉ ने अपने करियर में 166 टेस्ट, 325 वनडे मैच खेले हैं. स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. स्टीव वॉ की कप्तानी में 1999 का वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details