दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: 'सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया से रहेंगी सतर्क' - ऑस्ट्रेलिया

स्टीव वॉ का मानना है कि विश्व कप मेंसभी टीमें ऑस्ट्रेलिया से सतर्क रहेंगी, वे ऑस्ट्रेलियाई टीम की क्षमता से अवगत हैं.

Australia cricket team

By

Published : May 21, 2019, 8:52 AM IST

दुबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत होगी और सभी टीमें आगामी विश्व कप में उससे सतर्क रहेंगी.

वॉ ने कहा, "सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया से सतर्क रहेंगी, वे ऑस्ट्रेलियाई टीम की क्षमता से अवगत हैं. पिछले 12 महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छा नहीं, लेकिन ये अब गुजरी हुई बातें हो गई हैं. स्मिथ और वार्नर के रूप में हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम में है."

वार्नर और स्मिथ

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर एक समय 0-2 से पिछड़ रही थी, लेकिन बाद में उसने जबर्दस्त वापसी करके 3-2 से वनडे सीरीज जीत ली.

इसके बाद उसने पाकिस्तान पर 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल की.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "टीम की फॉर्म अच्छी नहीं थी, लेकिन अचानक से उसने लगातार आठ मैचों में जीत दर्ज कर ली. टीम में अब स्मिथ और वार्नर लौट आए हैं, जोकि अन्य टीमों के लिए खतरे की घंटी है"

स्टीव वॉ

विश्व कप के लिए इंग्लैंड को खिताब की प्रबल दावेदार बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इंग्लैंड खिताब की प्रबल दावेदार है. पिछले कुछ साल से उनकी टीम शानदार फॉर्म में है. वे अपने घर में खेल रहे हैं, इससे कई बार दबाव आ जाता है, लेकिन उनके पास ट्रेवर बेलिस जैसा कोच है, खिलाड़ियों को जमीन पर रखना जानता है. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत भी दावेदार है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details