दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत में क्रिकेट की दीवानगी को कैमरे में कैद किया स्टीव वॉ ने - Capturing Cricket

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ ने भारत की अपनी कई यात्राओं के दौरान अपने कैमरे से जो तस्वीरें कैद की है उनका इस महीने के आखिर में सिडनी में प्रदर्शनी के लिए लगाया जाएगा.

स्टीव वॉ
स्टीव वॉ

By

Published : Oct 17, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्ली:स्टीव वॉ खेलते ऑस्ट्रेलिया के लिए थे लेकिन जब क्रिकेट को कैमरे में कैद करने की बात आई तो उन्होंने भारत को चुना जहां इस खेल को धर्म माना जाता है. चाहे वो हिमालय की किसी तलहटी में भिक्षुओं द्वारा क्रिकेट खेलना हो या फिर दिव्यांग खिलाड़ी का गेंद पकड़ने के लिए निंजा वारियर्स की तरह हवा में तैरना, वॉ को भारत में क्रिकेट जीवन जीने का एक तरीका लगा.

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने समुद्र तटों से लेकर रेगिस्तान और पहाड़ों पर लोगों को क्रिकेट खेलते हुए देखा. मुंबई के मशहूर आजाद मैदान पर धूल भरे मैदान पर कुछ नए सपने संजोकर बल्ला और गेंद थामे युवाओं ने भी वॉ को प्रभावित किया.

मुंबई का आजाद मैदान

वॉ ने आजाद मैदान के बारे में कहा, "वो स्थान क्रिकेट के लिए बना है और मुझे वो पसंद है. वे अद्भुत हैं. वे निंजा वारियर्स की तरह हवा में तैरते हैं."

वॉ ने क्रिकेट के दीवाने देश भारत की अपनी कई यात्राओं के दौरान जो तस्वीरें कैमरे में कैद की उनको अब पुस्तक की शक्ल दे दी है जिसका शीर्षक है 'द स्प्रिट ऑफ क्रिकेट- इंडिया'. वॉ की खींची गई तस्वीरों में 70 से अधिक की इस महीने के आखिर में सिडनी में प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

भारत में स्टीव वॉ

उन्होंने कहा, "भारत ने मुझे ताउम्र याद रखने वाली यादें ही नहीं दी उसने मुझे जिंदगी बदलने वाले क्षण दिखाए. इस पुस्तक का उद्देश्य ये पता करना है कि भारत में क्रिकेट धर्म क्यों है."

वॉ ने 18 दिन तक हाथ में कैमरा थामे हुए भारत का चक्कर लगाया. वो मुंबई से लेकर जोधपुर की गलियों में गए. उन्होंने कोलकाता की गलियां छानी तो राजस्थान के मरूस्थल और ऊंचे हिमालय की सैर पर भी गए. उनके इस दौरे पर एक वृत्त चित्र भी तैयार किया गया है जिसका शीर्षक है, 'कैप्चरिंग क्रिकेट'.

स्टीव वॉ की खींची गई तस्वीर

भारत में क्रिकेट पर बात करते हुए वॉ ने कहा, "भारत जैसे देश में क्रिकेट को कम करके आंकना मुश्किल है. वहां गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 80 करोड़ लोग हैं लेकिन क्रिकेट उन्हें कुछ खास से जुड़ने का मौका देता है. ये ऐसा खेल है जिसके लिए बहुत अधिक पैसा नहीं चाहिए. मेरे कहने का मतलब है कि क्रिकेट के लिए अक्सर कहा जाता है कि आपको खेलने के लिए केवल बल्ला और गेंद चाहिए."

वॉ ने कहा, "मुझे याद नहीं कि मैं भारत में कभी किसी ऐसे व्यक्ति से मिला हूं जो ये नहीं जानता हो कि मैं क्रिकेट खेलता हूं. वे आपको सीधे पहचान लेते हैं जिससे उनसे बात करने में मदद मिलती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details