कैनबेरा: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सोशल मीडिया के जरिए दिवाली के मौके पर अपने भारतीय फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा - मेरे सभी भारतीय दोस्तों को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं.
गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. ये पहली बार नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दो साल पहले 18 अक्टूबर को दिवाली थी तब भी उन्होंने लिखा था- भारत में मेरे दोस्तों और फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं.