दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फिर से ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना चाहते हैं स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने एक न्यूज पेपर से कहा, "मैंने निश्चित तौर पर इस पर बहुत गहन विचार किया और अब मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति में पहुंच गया हूं जहां मुझे फिर से मौका मिलता है तो उसके लिए उत्सुक रहूंगा."

steve smith wants to be captain wants again
steve smith wants to be captain wants again

By

Published : Mar 30, 2021, 1:37 PM IST

सिडनी:स्टीव स्मिथ ने कहा है कि अगर उन्हें फिर से मौका मिलता है तो वो ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना पसंद करेंगे.

स्मिथ को 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था. इस कारण उन्हें अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी.

स्मिथ ने एक न्यूज पेपर से कहा, "मैंने निश्चित तौर पर इस पर बहुत गहन विचार किया और अब मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति में पहुंच गया हूं जहां मुझे फिर से मौका मिलता है तो उसके लिए उत्सुक रहूंगा."

स्टीव स्मिथ

गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद टीम की हर हाल में जीत दर्ज करने के रवैये की समीक्षा की गई. स्मिथ ने प्रतिबंध समाप्त होने के बाद एशेज 2019 में अपनी टीम की जीत में मदद की लेकिन कप्तानी की चर्चा से दूर रहे.

उन्होंने कहा, "अगर क्रिकेट आस्ट्रेलिया चाहता है और यह टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ है तो निश्चित तौर पर इसमें मेरी दिलचस्पी होगी."

स्मिथ ने कहा कि ये विवाद ताउम्र उनके नाम के साथ जुड़ा रहेगा लेकिन वो इसे फिर से कप्तानी संभालने की राह में रोड़ा नहीं बनने देंगे.

यह भी पढ़ें- दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे भगत और मानसी

उन्होंने कहा, "मैं टीम की कप्तानी करूं या न करूं मुझे केपटाउन की घटना के साथ जीना होगा. मैंने पिछले कुछ वर्षों में काफी कुछ सीखा है और एक इंसान के रूप में अधिक परिपक्व हुआ हूं."

स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर मौका मिलता है तो उसे संभालने के लिए बेहतर स्थिति में रहूंगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं तब भी टीम के कप्तान का उसी तरह से समर्थन जारी रखूंगा जैसे (टेस्ट कप्तान) टिम (पेन) और फिंची (वनडे कप्तान आरोन फिंच) का समर्थन करता रहा हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details