दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मिथ का बड़ा बयान, कहा- मुझे कप्तान बनाने को लेकर मैनेजमेंट में चल रही है चर्चा - aus vs ind news

ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की कप्तानी एरॉन फिंच करते हैं और टिम पेन टेस्ट टीम के कप्तान हैं.

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

By

Published : Dec 10, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 5:22 PM IST

सिडनी : केपटाउन टेस्ट में हुए मशहूर सैंडपेपर गेट के कारण स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया गया था. साथ ही स्मिथ दो साल के लिए कप्तान नहीं बन सकते थे. जब से दोनों खिलाड़ियों का बैन खत्म हुआ है तब वे दोनों ही गजब फॉर्म में नजर आ रहे हैं. स्मिथ को कप्तानी से हटान के बाद ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर की कमान एरॉन फिंच के हाथ में दे दी थी वहीं, टेस्ट कप्तान टिम पेन को बनाया था.

यह भी पढ़ें- पितृत्व अवकाश खत्म कर टीम से दोबारा जुड़ेंगे केन, विंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे

अब कहा जा रहा है कि स्मिथ को टेस्ट की कप्तानी वापस देनी चाहिए क्योंकि 36 वर्षीय टिम पेन अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. इस बारे में स्मिथ ने भी अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि मैनेजमेंट के बीच बात तो चल है और वे इस बात से खुश भी हैं.

स्टीव स्मिथ

स्मिथ ने मीडिया से कहा, "चर्चा चल रही है. जस्टिन लैंगर से जब मेरे बारे में सवाल किया गया था तब उन्होंने कप्तानी के बारे में भी बोला था. एक प्रकिया तो चलनी चाहिए. मैं तो इस बात से काफी खुश हूं, जो टीम के हित में हो मैं उससे खुश हूं. मैं जो टीम के लिए कर सकता हूं वो करूंगा."

यह भी पढ़ें- चैंपियंस लीग : नॉकआउट में पहुंची रियाल मैड्रिड

गौरतलब है कि स्मिथ ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी अब ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी बन सकते हैं. दूसरे टी-20 में जब फिंच मैच से बाहर थे तब मैथ्यू वेड ने कप्तानी की थी.

31 वर्षीय स्मिथ ने कहा, "मैं जहां हूं उससे खुश हूं. जैसा मैंने हमेशा कहा है कि मैं हमेशा वही करूंगा जो टीम के लिए अच्छा होगा."

Last Updated : Dec 10, 2020, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details