हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की शानदार फॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट की पहली पारी में स्टीव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
उन्होंने 90 गेंदो पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपने करियर का 27वां अर्धशतक लगाया. ये उनकी एशेज सीरीज में लगातार 10वीं फिफ्टी है.किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा लगातार 50 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब उनके नाम हो गया है. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही लगातार 9 बार 50 या उससे अधिक स्कोर बनाए थे.
इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर भी स्मिथ के नाम ही है. उन्होंने 6 ऐसी पारियां खेली हैं जिनमें 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ा जिन्होंने इस साल 7 पारियों में 5 बार 50 प्लस के स्कोर बनाए हैं.
यह भी पढ़े- विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : बजरंग और विनेश से होंगी पदक की उम्मीदें
वर्तमान एशेज सीरीज में स्मिथ ने एक दोहरा शतक, दो शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं. रन बनाने का उनका औसत भी 140 से ज्यादा का है.
पांचवे टेस्ट में अर्धशतक पूरा करने के साथ ही स्टीव स्मिथ ने इस एशेज सीरीज में अपने 700 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने दूसरी बार एक टेस्ट सीरीज में 700 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं.
वे सर एवर्टन वीक्स, सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा के बराबर आ गए हैं. ये रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं जिन्होंने 5 बार टेस्ट सीरीज में 700 प्लस रन बनाए थे.