पिछले साल क्यों नहीं खेला, इस बात का जवाब सिर्फ BCCI के पास है : स्टीव स्मिथ - rajasthan royals
साल 2018 में हुए सैंडपेपर गेट के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर 1 साल का बैन लगा था. ये बैन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया था हालांकि वे आईपीएल खेल सकते थे फिर भी उनको आईपीएल खेलने नहीं दिया गया था.
जयपुर : साल 2018 में हुए सैंडपेपर गेट के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर 1 साल का बैन लगा था. ये बैन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया था हालांकि वे आईपीएल खेल सकते थे फिर भी उनको आईपीएल खेलने नहीं दिया गया था.
इस बात पर राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उन्होंने पिछले साल आईपीएल क्यों नहीं खेला था इस बात का जवाब सिर्फ बीसीसीआई ही दे सकती है. आपको बता दें कि इस साल स्टीव स्मिथ आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ियों का एक साल का बैन 29 मार्च को खत्म होगा.
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल सीजन 12 का पहला मैच 25 मार्च को खेलना है. उन्होंने अपनी टीम की जर्सी लॉन्च होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले साल क्यों नहीं खेले इस बात का जवाब बीसीसीआई ही दे सकती है.