दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENG vs AUS: नेट्स पर लौटे स्टीव स्मिथ, निर्णायक मुकाबले में खेलना लगभग तय

अंतिम और निर्णायक वनडे मुकाबले में खेलते नजर आ सकते हैं स्टीव स्मिथ. ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने भी बड़े संकेत दिए.

steve smith
steve smith

By

Published : Sep 16, 2020, 12:10 PM IST

हैदराबाद: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम और निर्याणक वनडे मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. अंतिम मैच से पहले मेहमान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ फिट हो चुके हैं और अब मैदान पर लौटने के लिए बेकरार हैं.

बताते चले कि स्मिथ को एकदिवसीय सीरीज के शुरू होने से पहले सिर में गेंद लगी थी, जिसके बाद उनका कनकशन टेस्ट भी हुआ. पहला वनडे मिस करने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि उनको दूसरे मैच में खेलता देखा जाएगा लेकिन दूसरे एकदिवसीय में भी स्टीव स्मिथ बेंच पर बैठे नजर आए.

स्टीव स्मिथ

अब स्मिथ ने मैदान पर वापसी कर ली है और उनको ऑस्ट्रेलिया टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते भी देखा गया. नेट्स पर स्टीव स्मिथ के लौटने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने अपने बयान में कहा, स्मिथ वनडे खेलेंगे.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम वनडे 16 सितंबर को खेला जाएगा. पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीता था, जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए 24 रन से अपने नाम किया था. सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर रुकी हुई है.

स्टीव स्मिथ

स्मिथ की वापसी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 30 वनडे खेलें हैं और इस दौरान 33.23 की औसत के साथ 864 रन बनाने में सफल रहे हैं. हालांकि मैनचेस्टर के मैदान पर उनका रिकॉर्ड कुछ खास देखने को नहीं मिला और मैदान पर खेले पांच मैचों में वो सिर्फ 85 रन ही बना सके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details