दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मिथ के घायल होने से आई इस ऑस्ट्रेलियाई युवा क्रिकेटर की याद, देखें VIDEO - जोफ्रा आर्चर बाउंसर

25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को एक घरेलू मैच सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी. फिलिप याद तब आई जब स्टीव स्मिथ की गर्दन पर जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लग गई थी.

स्मिथ

By

Published : Aug 18, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:37 AM IST

लंदन : लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज 2019 के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ जो हुआ उससे हर एक क्रिकेट प्रेमी का दिल दहला दिया. उस मैच में 92 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद सीधे स्मिथ के गर्दन पर जा लगी. जिसके बाद के रिटायर्ड हर्ट हो गए. हालांकि बाद में वे मैदान पर लौटे और 92 रनों की पारी खेल कर आउट हो गए.

देखिए वीडियो
ये दृश्य देखकर सभी के दिलों की धड़कनें एक सेकेंड के लिए धम गई थीं. क्योंकि तब सभी को वो पल याद आया जब ऑस्ट्रेलिया ने अपना युवा टेस्ट और वनडे टीम का ओपनर फिलिप ह्यूज को खो दिया था. साल 2014 में फिलिप की मौत सिर पर गेंद लगने के कारण हुई थी. जब भी क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज को गेंद लगती है, तब 25 वर्षीय फिलिप ह्यूज की याद क्रिकेट फैंस की आंखें नम कर जाती हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: बाउंसर मार स्मिथ को घायल कर मुस्कुराए आर्चर, ट्विटर पर फैंस का फूटा गुस्सा

फिलिप ह्यूज 25 नवंबर 2014 को एक घरेलू मैच खेल रहे थे. दोपहर में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उस मैच में गेंदबाज सीन एब्बोट द्वारा डाला गया बाउंसर उनके लिए घातक साबित हो गया और अपने 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details