दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मिथ ने कोहली को इस मामले में छोड़ा पीछे, एशेज में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी - विराट कोहली

एक साल के प्रतिबंध के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे कम पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

SMITH

By

Published : Aug 4, 2019, 11:04 PM IST

बर्मिघम :स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के साथ जारी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में ये उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए.

स्मिथ ने 119 पारियों में अपने करियर का 25वां टेस्ट शतक लगाया, जबकि कोहली ने 127 पारियों में ये कीर्तिमान स्थापित किया था. सर डॉनाल्ड ब्रैडमैन ने सबसे कम 68 पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाया था.

विराट कोहली
स्मिथ का एशेज में ये 10वां शतक है. उनसे आगे अब केवल ब्रैडमैन (19 शतक) और इंग्लैंड के जैक हॉब्स (12) हैं.

यह भी पढ़ें- INDvsWI: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 168 रनों का लक्ष्य, रोहित ने लगाया अर्धशतक

स्मिथ एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. वो 2002 में मैथ्यू हैडन के बाद पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एशेज मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details