मैनचेस्टर :ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे मैच में स्टीव स्मिथ ने 11 रन बनाते ही एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है. एक साल से गलत कारणों के वजह से सुर्खियां बटोरने वाले स्मिथ अब अपने शानदाप फॉर्म का लुत्फ उठा रहे हैं.
ओल्ड ट्रैफर्ड में उन्होंने अपनी पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 82 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है. स्मिथ ने एशेज 2019 में उन्होंने अपने 600 रन पूरे कर लिए, ये उन्होंने किसी भी टेस्ट सीरीज में तीसरी बार 600 रन बनाए हैं.
Ashes 2019 में स्टीव स्मिथ ने पूरे किए 600 रन, इस मामले में विराट कोहली की बराबरी की - एशेज सीरीज
मैनचेस्टर टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने एक रिकॉर्ड में विराट कोहली की बराबरी कर ली है. उन्होंने तीसरी बार टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- रबाडा ने बुमराह और आर्चर के बारे में कही ये बात
एशेज सीरीज 2019 में अब तक वे 671 रन बना चुके हैं. इसमें दो दोहरे शतक, दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं. आपको बता दें कि जब स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद वापसी की तो विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के नंबर - 1 बल्लेबाज थे. लेकिन अपने शानदार और दमदार प्रदर्शन की बदौलत स्टीव स्मिथ ने कोहली से उनकी बादशाहत पर कब्जा कर लिया. इंग्लैंड के खिलाफ शतकों की बात करें तो स्मिथ ने 45 पारियों में 11 शतक जड़े हैं.