दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS: 3 साल बाद स्मिथ के बल्ले से निकला शतक, की जयवर्धने और जयसूर्या की बराबरी - AUSTRALIA TOUR OF INDIA

स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शतक जड़ दिया है. उन्होंने तीन साल के बाद वनडे में शतक लगाया है.

SMITH
SMITH

By

Published : Jan 19, 2020, 6:15 PM IST

बेंगलुरू: स्टीव स्मिथ ने तीसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है. ये उनके वनडे करियर का 9वां शतक है. उन्होंने इस वनडे मैच में 131 रनों की दमदार पारी खेली.

बता दें कि स्मिथ ने 3 साल बाद 100 का आंकड़ा छुआ है. इससे पहले 19 जनवरी 2017 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में सेंचुरी लगाई थी.

इस दौरान स्मिथ ने 28 वनडे मैचों में 26 पारियों खेली लेकिन उनके बल्ले से सेंचुरी नहीं निकली. बता दें कि राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी स्मिथ शतक से चूक गए थे.

उन्होंने उस मैच में 98 रन बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी बिखर गई और वे दूसरा मैच 36 रनों से हार गए थे.

स्मिथ का भारत के खिलाफ ये तीसरा शतक है. जबकि भारतीय सरजमीं पर ये उनका पहला शतक है. बाकी फॉर्मेंट्स को भी जोड़ ले तो स्मिथ का भारत के खिलाफ ये 10वां शतक है.

भारत के खिलाफ लगाए गए सबसे ज्यादा शतक

ये भी पढ़े- 'बापू' के सम्मान में काली पट्टी बांधकर उतरी भारतीय टीम, शुक्रवार को हुआ था निधन

इस मामले में उन्होंने जयसूर्या और जयवर्धने की बराबरी कर ली है. इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 10-10 शतक लगाए थे.

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. जिन्होंने 14 शतक जड़े हैं. इसके बाद रिचर्ड्स और संगाकारा 11-11 शतक लगाकर दूसरे नंबर पर है.

बता दें कि बेंगलुरू में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 286 रन बनाए हैं. भारत को ये मैच और सीरीज जीतने के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details