दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यासिर शाह के 7 उंगलियों वाले इशारे पर स्टीव स्मिथ ने दिया ये जवाब - Steve Smith gave this answer on Yasir Shah's 7-fingered gesture

ब्रिसबेन में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच में यासिर शाह ने स्टीव स्मिथ की ओर 7 उंगलियों का इशारा किया था, जिसपर अब स्मिथ ने कहा है की आगे से में इस गेंदबाज के खिलाफ सतर्क रहूंगा.

smith
smith

By

Published : Nov 26, 2019, 8:02 PM IST

एडीलेड :लेग स्पिनर यासिर शाह के सात उंगली वाले इशारे ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इस पाकिस्तानी गेंदबाज के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है.

यासिर ने ब्रिस्बेन में श्रृंखला के पहले टेस्ट में स्मिथ का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए अपनी सात उंगलियां दिखाईं थी जिसका मतलब ये था कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने इस बल्लेबाज को सातवीं बार पवेलियन भेजा.

ये भी पढ़े- 26/11 के पीड़ितों को विराट समेत कई क्रिकेटर्स ने दी श्रद्धांजलि

स्मिथ से संवादाता सम्मेलन में जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे अब इस गेंदबाज के खिलाफ सतर्क रहेंगे. उन्होंने कहा कि यासिर के सात उंगली दिखाने वाले इशारा मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अधिक प्रेरित करेगा कि मैं इस गेंदबाज के खिलाफ आउट नहीं होऊं.

मैं उसके खिलाफ ज्यादा अनुशासन से खेलूंगा. उन्होंने हालांकि यासिर की उपलब्धि को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि ये दिलचस्प है. उसने मुझे ऐसे समय आउट किया है जब मैं क्रीज पर नया था और तेजी से रन बनाने की जरूरत थी. दो बार शायद मैं दूसरी पारी में आउट हुआ हूं जहां मैं थोड़ बेपरवाह हो कर खेल रहा था. मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details