नई दिल्ली: आईपीएल के 2020 संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल में हराया था.
स्मिथ ने ट्विटर पर दिल्ली कैपिटल्स द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के फैंस, बस मैं ये कहना चाहता हूं कि मैं वास्तव में इस साल टीम में शामिल होने के बारे में उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि ये खिलाड़ियों का एक बड़ा दस्ता और एक महान कोच है. मैं वहां पहुंचने और कुछ अद्भुत यादें बनाने के लिए तत्पर हूं." उम्मीद है कि टीम को पिछले साल की तुलना में इस साल अच्छी स्थिति में लाने में मदद करुंगा.''
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के रेस्ट और रोटेशन नीति का किया बचाव
आईपीएल 2021 के प्लेयर ऑक्शन के दौरान, पिछले सीजन के रनर-अप ने स्मिथ और टॉम कुरेन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों शामिल करने के साथ-साथ लुकमान मेरीवाला, रिपल पटेल, विष्णु विनोद और मणिमारन सिद्धार्थ में चार प्रतिभाशाली घरेलू खिलाड़ियों को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि जो नए खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं, वे टीम में काफी अनुभव लाएंगे.