दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: स्मिथ ने स्कोक्स-आर्चर के साथ खेलने के लिए जताई उत्सुकता, एशेज में दी थी कड़ी टक्कर - राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ के हाथों में एक बार फिर टीम की कमान थमा दी है. उन्होंने एशेज 2019 में हुई कड़ी टक्कर को याद करते हुए कहा है कि वे बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं.

steve smith

By

Published : Nov 16, 2019, 6:51 PM IST

जयपुर :ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ आईपीएल सीजन 13 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे. वे अपने एशेज राइवल्स बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर के साथ एक ही टीम का हिस्सा होने के लिए बेहद खुश और उत्साहित हैं.

स्मिथ इसी साल टेस्ट क्रिकेट में लौटे थे और जोफ्रा आर्चर की बाउंसर के कारण खबरों में आ गए थे. उनकी गेंद स्मिथ के सिल पर लगी थी. स्मिथ ने एशेज 2019 में 110.57 की औसत से कुल 774 रन बनाए थे. जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल थे.

स्टीव स्मिथ
स्मिथ ने फ्रेंचाइजी से कहा,"बीते सालों से मैं टीम का नेतृत्व कर बहुत खुश हूं और मैं अपनी प्रतिभाशाली टीम के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."

यह भी पढ़ें- इंशात शर्मा ने मोहम्मद शमी से पूछा भाई आखिर खाते क्या हो?

इंग्लैंड टीम के क्रिकेटर्स के बारे में उन्होंने कहा कि इस साल का एशेज काफी चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने आगे कहा,"इंग्लैंड के खिलाफ इस साल काफी टफ क्रिकेट खेला. टीम में तीन इंग्लिश खिलाड़ी हैं उनके साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं. सबको पता है कि बेन, जोस और जोफ्रा दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details