दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ASHES 2019: जल्दी फिट हो सकते हैं स्मिथ, खेल सकते हैं तीसरा टेस्ट - ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान गर्दन पर गेंद लगने के कारण चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की एशेज के तीसरे टेस्ट मैच तक फिट होने की उम्मीद है.

steve

By

Published : Aug 19, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:52 PM IST

लंदन :लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कान के नीचे गर्दन पर गेंद लगने के कारण चोटिल हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उम्मीद है कि वो गुरुवार से हेडिंग्ले में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकेंगे.

स्मिथ को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद लग गई थी. वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आ सके थे और आईसीसी के नए नियमों के हिसाब से उनके स्थान पर मार्नस लाबुश्साने मैदान पर उतरे थे.

लार्ड्स टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ को लगी चोट

स्मिथ ने कहा,"दो टेस्ट मैचों के बीच समय कम है. मुझे पांच-छह दिन तक परखा जाएगा. हर दिन, कई बार देखा जाएगा कि मैं किस तरह का महसूस कर रहा हूं और क्या प्रगाति हो रही है. मुझे उम्मीद है कि मैं तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उपलब्ध रहूंगा. ये निश्चित तौर पर मेडिकल स्टाफ के ऊपर निर्भर है. हमारी इस मसले पर बात होगी. मैं खेलने से पहले 100 फीसदी फिट होना चाहता हूं."

यह भी पढ़े- 'आर्चर एशेज की दिशा बदल सकते हैं'

स्मिथ ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए थे. दूसरे टेस्ट मैच में भी वह टीम को बुरी स्थिति से निकाल ले गए थे और इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया था.

उन्होंने कहा, "मैं कुछ दिन अभ्यास करूंगा और तेज गेंदबाजों का सामना करूंगा ताकि मेरी प्रतिक्रिया के बारे में पता चल सके. कुछ टेस्ट हैं जो मुझे पास करने होंगे. अब समय ही बताएगा."

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details