लंदन :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के शानदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं. इस सीरीज के खत्म होने के बाद वे 21वीं सदी में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. डेढ़ महीने की एसेज की जंग के बाद इंग्लैंड ने पांचवां और आखिरी टेस्ट जीत कर सीरीज को 2-2 के ड्रॉ करवा दिया.
साल 2001 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ ऐसा पहली बार हुआ है कि विदेशी जमीन से टाइटल घर लाए हों. इस सीरीज के दो हीरो स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने प्लेयर्स ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है. इतना ही नहीं, स्टीव स्मिथ को कॉम्टन-मिलर मेडल भी मिला है.
स्टीव स्मिथ बने 21वीं सदी में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज - प्लेयर्स ऑफ द सीरीज
2019 एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. लेकिन इस सीरीज में स्टीव स्मिथ ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है. वे 21वीं सदी में टेस्ट सीरीज के हाइएस्ट रन स्कोरर बन गए हैं.
STEVE SMITH
यह भी पढ़ें- चोटिल फजल की जगह जाफर बने विदर्भ टीम के कार्यकारी कप्तान
ये रिकॉर्ड इससे पहले भी स्मिथ के नाम ही था. उन्होंने साल 2014-15 में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 769 रन बनाए थे.
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:40 PM IST