मैनचेस्टर :इंग्लैंड में जारी एशेज सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण स्टीव स्मिथ दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों और दिग्गजों से तारीफें लूट रहे हैं. उन्होंने अब तक एशेज 2019 में जितनी भी पारियां खेली हैं, उनका सबसे लो स्कोर 82 रन है. इस सीरीज में उन्होंने तीन शतक जड़े हैं. साथ ही 211 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है.
अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने स्मिथ से नाराजगी जाहिर की है. वे बॉल टेंपरिंग विवाद से काफी निराश हैं. उनका कहना है कि अब मैदान में स्मिथ जितना भी अच्छा कर लें, उनको हमेशा चीट ही कहा जाएगा.
'स्मिथ कितना ही अच्छा कर लें, उन्हें हमेशा चीट ही कहा जाएगा' - STEVE SMITH
स्टीव हार्मिसन ने स्टीव स्मिथ के एक साल पुराने बॉल टेंपरिंग विवाद का हवाला देते हुए कहा है कि स्मिथ मैदान में कुछ ही कर लें लेकिन वो हमेशा चीट की कहलाएंगे.
STEVE SMITH
यह भी पढ़ें- 'चयनकर्ताओं को धोनी के भविष्य पर चर्चा करनी चाहिए'
तीनों खिलाड़ियों को मैच के दौरान कई बार मैदान में दर्शकों से आलोचना सहनी पड़ती है. विश्व कप से लेकर एशेज तक, उन्होंने काफी आलोचना सही है. भारत के खिलाफ मैच में भी उनकी आलोचना की जा रही थी, लेकिन विराट कोहली ने भीड़ की तरफ शांत रहने का इशारा किया और वे शांत भी हो गए थे.
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:20 PM IST