उन्होंने इस मामले में फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा. वनडे में टेलर के कुल 8026 रन हो गए हैं जबकि फ्लेमिंग ने कुल 8,037 रन बनाए थे.
फ्लेमिंग ने ट्वीट कर टेलर को बधाई संदेश दिया. फ्लेमिंग ने लिखा, "बधाई हो रॉस टेलर. आपके आखिरी 18 महीने शानदार रहे हैं. आप महान खिलाड़ी हो मुझे उम्मीद है कि आने वाली पीढ़ी के लिए वह उदाहरण तय करेंगे. आप इसके हकदार हैं और आने वाले महीनों के लिए शुभकामनाएं."
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेलर ने अपने देश के लिए 218वें मैच में यह कीर्तिमन स्थापित किया जबकि फ्लेमिंग ने अपने करियर में कुल 280 वनडे मैच खेले. फ्लेमिंग ने अपना आखिरी वनडे मैच 2007 विश्व कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.