दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बाहर जश्न ना मनाएं, वर्ल्ड कप में अभी समय है: रोहित शर्मा - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अपने घरों में ही रहें सभी लोग, सड़कों पर जश्न मनाने के लिए ना निकलें. वर्ल्ड कप होने में अभी कुछ समय बचा है."

Rohit sharma
Rohit sharma

By

Published : Apr 6, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार रात लोगों से ये आग्रह किया कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए वे घर पर ही रहे क्योंकि विश्व कप में अभी भी कुछ समय बाकी है.

देखिए वीडियो

रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अपने घरों में ही रहें सभी लोग, सड़कों पर जश्न मनाने के लिए ना निकलें. वर्ल्ड कप होने में अभी कुछ समय बचा है."

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के सात स्थानों पर होगा.

हालांकि कोरोनोवायरस की महामारी का कहर पूरे विश्व में दिखाई दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 17 मार्च को कहा था कि आगामी टी20 विश्व कप 2020 को निर्धारित समय से आगे बढ़ाया जाएगा.

आईसीसी ने आगे कहा, “आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया के सात स्थानों पर होने वाला है. हम इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.”

बता दें कि भारत में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 3,500 बढ़ गई है, जबकि देश भर में पिछले 24 घंटों में 505 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या रविवार को 3,577 हो गई है. अब तक 83 लोग कोरोनोवायरस से मर चुके हैं.

रोहित शर्मा

वहीं, विश्व भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पूरी दुनिया में अब तक 11 लाख 36 हजार 851 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 62 हजार 955 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 208 देशों में इस वायरस का संक्रमण फैल चुका है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details