दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दोहरा शतक लगाने के बाद शाहिदी ने कहा, 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट को गंभीरता से लेने लगा

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हशमतउल्लाह शाहिदी ने कहा कि उनकी मां हर समय उनकी पारी देखती हैं, जबकि उनके पिता ने शुरू से ही उन्हें सहयोग दिया है.

By

Published : Mar 11, 2021, 10:46 PM IST

Hashmatullah Shahidi
Hashmatullah Shahidi

अबु धाबी :टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हशमतउल्लाह शाहिदी जब नौ साल के थे, तभी से उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था और उनके पिता उन्हें काबूल में एक क्लब में लेकर गए थे.

24 साल उम्र में ही अफगानिस्तान के लिए विश्व कप खेल चुके 26 वर्षीय शाहिदी यहां शेख जाएद स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हैं.

मात्र अपना पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे शाहिदी ने 443 गेंदों पर 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 200 रनों की नाबाद पारी खेली. वह 590 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे.

शाहिदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फेसबुक पेज पर एक वीडियो में कहा कि उनकी मां हर समय उनकी पारी देखती हैं, जबकि उनके पिता ने शुरू से ही उन्हें सहयोग दिया है.

शाहिदी ने वीडयो में कहा, "जब मैं 9 साल का था तब मैंने क्रिकेट देखना शुरू किया था और तब से मैं खेल रहा हूं. मैंने अपने भाईयों के साथ घर पर खेलना शुरू किया. मेरे पिता हमेशा मुझे सपोर्ट करते रहे. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर तुम अच्छे हो तो मैं तुम्हें एक क्रिकेट एकेडमी में ले जाऊंगा. फिर, मैंने काबुल में एक एकेडमी में खेलना शुरू कर दिया."

हशमतउल्लाह शाहिदी

उन्होंने कहा, "जल्द ही मैंने अंडर-15 में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और फिर 2010 में अफगानिस्तान के लिए अंडर-19 विश्व कप में खेला. 2013 में मैं पहली बार अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम में शामिल हुआ."

शाहिदी ने श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को अपना रोल मॉडल मानने वाले शाहिदी अंत तक अपनी बल्लेबाजी को जारी रखना चाहते हैं.

शाहिदी ने कहा, "मुझे संगकारा को खेलते हुए देखना पसंद था. मैंने हमेशा उन्हें और उनके खेल को देखा. वह मेरे आदर्श रहे हैं. वनडे में हम हमेशा 50 ओवर तक खेलने के लिए संघर्ष करते हैं, इसलिए मैं आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं."

उन्होंने कहा, "मैं 100 का स्कोर करना चाहता हूं और अपने देश के लिए बहुत कुछ हासिल करना चाहता हूं. मैं शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहता हूं."

शाहिदी ने जैसे ही अपना दोहरा शतक पूरा किया, उसके ठीक बाद ही अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 545 रन बनाकर अपनी पहली पारी की घोषणा कर दी. टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान का अब तक का यह सर्वोच्च स्कोर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details