दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'स्टोक्स को रोक सकते थे स्टार्क' - एशेज

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की शानदार पारी की वजह से हार झेलने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग ने कहा है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क लीड्स में स्टोक्स को रोक सकते थे.

बेन स्टोक्स

By

Published : Aug 28, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:49 PM IST

मैनचेस्टर:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग का मानना है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क लीड्स में हुए पिछले टेस्ट मैच में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रोक सकते थे. स्टोक्स के नाबाद 135 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे एशेज टेस्ट मैच में एक विकेट से जीत दर्ज की.

पिछले मैच में एक समय इंग्लैंड का स्कोर 286/9 था और उसे मैच जीतने के लिए 73 रनों की दरकार थी. ऐसे समय में स्टोक्स ने जैक लीच के साथ शानदार साझेदारी निभाते हुए मेजबान टीम को जीत दिलाई.

बेन स्टोक्स

पॉटिग ने कहा,"मैं ये मानूंगा जैसे-जैसे मैच हमारे हाथों से बाहर जा रहा था, मुझे विश्व कप में ओवल मैदान पर स्टार्क द्वारा डाली गई उस शानदार यॉर्कर की याद आ रही थी जिसने स्टोक्स की विकेट उखाड़ फेंकी थी."

पॉटिग ने कहा,"मैं नहीं सामझता कि जैक लीच जैसा खिलाड़ी मिशेल स्टार्क की 150 किलोमीटर प्रति घंटा से रिवर्स स्विंग होती गेंद का सामना कर पाता."

जोस हेजलवुड, पैट कमिंस और जेम्स पैटिन्सन ने बहुत प्रयास किए, लेकिन उन्हें आखिरी विकेट नहीं मिला.

पॉटिंग ने कहा,"कमिंस टीम से बाहर नहीं जाएंगे. अगर वो कोई बदलाव करना चाहेंगे तो मेरे मुताबिम पैटिन्सन को फिर से आराम दिया जाएगा. दूसरी पारी में दूसरी नई गेंद से उनके स्पेल को छोड़ दें तो उन्होंने पूरे मैच में दमदार गेंदबाजी की."

मिशेल स्टार्क

उन्होंने कहा,"जैसे-जैस मैच आगे बढ़ा पैटिन्सन बेहतर होते गए, उनके पास लय थी और मै समझता हूं कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वो देखेंगे कि स्टार्क डर्बी में कैसा खेलते हैं. अगर वो वहां अच्छी गेंदबाजी नहीं करते तो मैं नहीं समझता कि टीम में कोई बदलाव होगा."

आपको बता दें एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चार सितंबर से शुरू होगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर चल रही है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details