लंदन : स्टोक्स अपने पिता के बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बीच से हट गए थे. वो न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास चले गए थे जो मस्तिष्क कैंसर से पीड़ित हैं. अपने परिवार के साथ पांच सप्ताह बिताने के बाद राजस्थान रॉयल्स से अनुबंधित स्टोक्स संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए हैं और अभी क्वारंटीन पर हैं.
स्टोक्स ने एक वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा, ''क्राइस्टचर्च में अपने पिता, मां और भाई को अलविदा कहना बहुत मुश्किल था. ये परिवार के रूप में हमारे लिये बेहद मुश्किल समय है लेकिन हमने एक दूसरे का अच्छा साथ दिया है.'' उन्होंने कहा, ''किसी बाहरी प्रभाव से नहीं बल्कि परिवार के तौर पर इस निर्णय पर पहुंचने के बाद मैं अपने माता पिता के प्यार और आशीर्वाद से ही खेलने के लिये रवाना हुआ.''