मुंबई : भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का सर्जरी से फिट होकर लौटने के बाद शानदार फॉर्म जारी है. भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जारी डीवाई पाटिल टी 20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बीपीसीएल के खिलाफ रिलायंस 1 के लिए नाबाद 158 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में हार्दिक ने पहले ही 37 गेंदों में शतक पूरा किया था. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में हार्दिक ने 55 गेंदों में 158 रन की तूफानी पारी खेली.
हार्दिक ने अपनी पारी में लगाए 20 छक्के
बीपीसीएल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक ने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इससे पहले बीपीसीएल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम का ये फैसला सही भी साबित हुआ. रिलायंस वन के दोनों सलामी बल्लेबाजी जल्द ही पवेलियन लौट गए लेकिन हार्दिक पांड्या ने मैदान पर उतरते ही गगनचुंबी छक्के लगाकर बीपीसीएल की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी.