हैदराबाद : जमैका तालावास ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया जूक्स के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा. क्रिस गेल इस मैच में पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए. पिछले मैच में गेल ने शतक लगाया था.
रसेल को लगी चोट
ग्लेन फिलिप्स ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 गेंदों में 58 रन बनाए. रोमन पावेल ने 22 गेंदों में 44 रन की पारी खेली. जमैका तालावास की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसेल 3 गेंद खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. तालावास की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर में रसेल शून्य के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया. पुल शॉट खेलने के प्रयास करने के कारण उनका सिर घूमा और उन्हें गेंद सिर पर लगी.