दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

27 सितंबर से श्रीलंकाई टीम का पाकिस्तान दौरा होगा शुरू, खिलाड़ियों ने जताई न जाने की इच्छा

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है. पाकिस्तान टीम के खिलाफ उन्हें 17 सितंबर से वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है.

SRI LANKA

By

Published : Sep 7, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:19 PM IST

लाहौर :श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है. श्रीलंका को सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वनडे टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, टी-20 कप्तान लसिथ मलिंगा और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार किया है.

श्रीलंका के खेल मंत्री हेरिन फर्नाडो ने मीडिया से कहा कि अधिकतर खिलाड़ियों के परिवारों ने सुरक्षा स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि टीम के अधिकारी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और पाकिस्तान दौरे के लिए उन्हें समझाएंगे कि उन्हें वहां पर पूरी सुरक्षा दी जाएगी. इस संबंध में नौ सितम्बर को एक बैठक होने की उम्मीद है.

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम
फर्नाडो ने कहा,"कुछ खिलाड़ियों ने मुझसे कहा है कि वे इस दौरे पर हिस्सा नहीं ले सकते हैं क्योंकि उनके परिवारों ने सुरक्षा स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर की है. मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि मैं भी उनके साथ पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए तैयार हूं."इस बीच, पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ होने वाली इस घरेलू सीरीज के लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान और श्रीलंका को कराची के नेशनल स्टेडियम में 27 सितंबर, 29 सितंबर और दो अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

यह भी पढ़ें- नेमार जनवरी में बार्सिलोना नहीं आएंगे

इसके बाद दोनों टीमें लाहौर के गद्याफी स्टेडियम में पांच, सात और नौ अक्टूबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद श्रीलंका भी दिसंबर में दो मैचों की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए पाकिस्तान की मेजाबानी करेगी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details