पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस सीरीज में अबतक श्रीलंका ने शुरूआती दोनों मैच जीत लिए हैं.
पहले दो मैचों में शून्य पर आउट हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल की जगह उस्मान शिनवारी को पाकिस्तान टीम में जगह दी गई है.
वहीं अहमद शहजाद की जगह इफ्तिखार अहमद को मौका दिया गया है. श्रीलंका ने सीरीज पर कब्जा करने के बाद आखिरी मुकाबले के लिए अपनी टीम में पांच बदलाव किए हैं.
वहीं श्रीलंका ने इस मैच में पांच बदलाव किए हैं. समरविक्रमा, एंजेलो परेरा, ओशदा फर्नांडो, लहिरु मदुशंका और लहिरु कुमारा को अविष्का फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप और मिनोद भानुका की जगह टीम में शामिल किया गया है.
टीमें :
पाकिस्तान : बाबर आज़म, फखर ज़मान, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद , आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, उस्मान शिनवारी.
श्रीलंका :दनुष्का गुणाथिलाका, सदेरा समाराविक्रमा , भानुका राजपक्षे, एंजेलो परेरा, ओशदा फर्नांडो, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, लहना मदुशंका, लखन संदकन, कसुन राजिथा, लहिरु कुमारा.