दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में मिली राष्ट्रध्यक्षों जैसी सुरक्षा - पाकिस्तान

एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंका की टीम को हवाई अड्डे से ही राष्ट्राध्यक्षों के स्तर की सुरक्षा दी गयी है.

Srilanka

By

Published : Sep 25, 2019, 10:49 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:54 PM IST

कराची : एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंका की टीम को हवाई अड्डे से ही राष्ट्राध्यक्षों के स्तर की सुरक्षा दी गयी है.

श्रीलंकाई टीम यहां सुरक्षा विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने के कुछ घंटे बाद पहुंची. खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा के बीच ओल्ड कराची हवाई अड्डे से बुलेट प्रूफ कोस्टर (छोटी बस) और कार से सीधे होटल ले जाया गया.

पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मी

पाकिस्तान की टीम भी कराची पहुंच चुकी है.

श्रीलंकाई टीम पर मार्च 2009 के दौरे के दौरान लाहौर में आतंकी हमला हुआ था जिसमें छह खिलाड़ी घायल हुए थे. छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मी और दो नागरिकों की इस हमले में मौत हो गयी थी.

इस हमले के बाद अधिकतर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इन्कार कर दिया था। श्रीलंका के भी दस शीर्ष खिलाड़ियों ने हमले की आशंका से दौरे से हटने का फैसला किया है.

श्रीलंका इस दौरे में 27 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच तीन वनडे खेलेगा। ये तीनों मैच कराची में होंगे. इसके बाद लाहौर में पांच से 9 अक्टूबर के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details