रावलपिंडी : तकीरबन 10 साल बाद अपने घर में टेस्ट क्रिकेट खेल रही पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ यहां जारी मैच के पहले दिन श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया है.
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के पांच विकेट 202 रनों पर गिरा दिए हैं.
PAK vs SL : पहले दिन श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 202 रन - SRILANKA TOUR OF PAKISTAN
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़े- असगर अफगान फिर बने अफगानिस्तान टीम के कप्तान
फर्नाडो का विकेट 109 के कुल स्कोर पर गिरा. उन्हें नसीम शाह ने अपना शिकार बनाया. यहां से पाकिस्तान के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे. 189 के कुल स्कोर तक पाकिस्तान ने श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था.
धनंजय डी सिल्वा एक छोर पर विकेट रोके खड़े रहे. उन्होंने अभी तक 77 गेंदों की पारी में 6 चौके मारे.
पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद अब्बास, अफरीदी और उस्मान शिनवारी को 1-1 सफलताएं मिलीं.