हैदराबाद :पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हाल हीं में खेली गई टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज की योजना बनाई जा रही हैं जिसके अंतरगत एक बार फिर से पाकिस्तान श्रीलंका को घर पर होस्ट कर सकता है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इस बार श्रीलांका अपनी मजबूत टीम को लेकर पाकिस्तान जाएगा या नहीं. पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने साफ कर दिया है कि वह अपने घर पर ही टेस्ट सीरीज होस्ट करेगा, अगर श्रीलंका की टीम को पाकिस्तान में न खेलकर यूएई में टेस्ट खेलना है तो फिर खर्च उठाना पड़ेगा.
श्रीलंका से पाकिस्तान बोर्ड ने UAE में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पैसे मांगे - UAE
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अब टेस्ट सीरीज की योजना बनाई जा रही हैं जिसके बाद पीसीबी ने कहा है कि वो अपने घर पर ही टेस्ट सीरीज होस्ट करेगा, अगर श्रीलंका की टीम को पाकिस्तान में न खेलकर यूएई में खेलने है तो फिर उसका खर्च उठाना पड़ेगा.
पीसीबी के मुताबिक अगर श्रीलंका पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती उसकी जगह यूएई में टेस्ट सीरीज खेलने की इच्छुक है तो फिर पीसीबी के साथ मिलकर सीरीज के आयोजन का खर्च उठाना पड़ेगा.
खबरों की माने तो वनडे और टी-20 सीरीज में श्रीलंका को घर पर होस्ट करने के बाद पीसीबी चाहता है कि टेस्ट चैंपियनशिप के दो मैचों के लिए दिसंबर में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान का दौरा करे.
पीसीबी के चैयरमेन एहसान मनी और सीईओ वसीम खान दुबई में आईसीसी से बैठक को दौरैान श्रीलंका के अधिकारियों को इस बात के बारे में बताया कि अगर श्रीलंका यूएई में टेस्ट सीरीज खेलने की इच्छुक है तो फिर उनको इसका खर्च उठाना पड़ेगा.
पीसीबा ने मामला साफ करते हुए ये कहा है कि आईसीसी और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान में खिलाड़ी सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाने के बाद भी अगर श्रीलंका यूएई में टेस्ट सीरीज खेलना चाहती है तो उसे इसका खर्च उठाना पड़ेगा. श्रीलंका अगर यूएई में ही खेलना चाहती है तो फिर उनको सीरीज को आयोजित करने में आने वाले खर्च में भागेदारी देनी होगी या फिर इसका खर्च उठाना पड़ेगा.