कराची :श्रीलंका क्रिकेट टीम मंगलवार को पाकिस्तान पहुंच गई है. वहां उन्हें सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. पाकिस्तान सरकार ने इस बात का वादा किया था कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी.
गौरतलब है कि साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हमला हुआ था. उसके बाद से ही अंतरराष्ट्रीय टीमों ने दक्षिण एशियाई देशों में खेलने जाने से इनकार कर दिया था. उसके बाद नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान अपना हर घरेलू टूर्नामेंट यूएई में खेलने लगा.पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए दस श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया था. पाकिस्तान और श्रीलंकाके बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. टी-20 के कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि पाकिस्तान से वे सही सलामत लौटेंगे. इस बात का उनको भरोसा है. साल 2009 के हमलों के बाद 2017 में श्रीलंकाई टीम ने लाहौर में टी-20 मैच खेला था. उन्होंने कहा कि वे पहले भी पाकिस्तान जा चुके हैं.
शनाका ने कहा,"हमारी सुरक्षा के लिए जो व्यवस्था की गई है उससे मैं संतुष्ट हूं और मैं खुश हूं कि मैं अपनी टीम का पाकिस्तान में नेतृत्व कर रहा हूं. आशा करता हूं कि मजबूत टीम को हम कड़ी टक्कर दे सकें."श्रीलंका के वनडे कप्तान लाहिरु थिरिमन्ने ने भी कहा है कि सुरक्षा को लेकर उनको किसी बात की चिंता नहीं है. पाकिस्तान ने हमें आश्वासन दिया है कि हम वहां सुरक्षित होंगे. आपको बता दें कि साल 2009 में हुए हमले में छह श्रीलंकाई खिलाड़ी चोटिल हुए थे और छह पाकिस्तानी पुलिसवाले और दो लोगों की जान चली गई थी.
यह भी पढ़ें- BNGvsAFG: बारिश के कारण फाइनल मैच हुआ रद्द
टूर का शेड्यूल
वनडे अंतरराष्ट्रीय (सभी कराची में) - 27 सितंबर, 29 सितंबर, 2 अक्टूबर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय (सभी लाहौर में) -5 अक्टूबर, 7 अक्टूबर, 9 अक्टूबर