दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के लिए रवाना हुई टीम श्रीलंका, 27 सितंबर से शुरू होगी सीरीज - श्रीलंका क्रिकेट टीम

27 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम आज पाकिस्तान के लिए रवाना हो गई है. इसकी तस्वीर श्रीलंका क्रिकेट ने ट्विटर पर शेयर की हैं.

PAK

By

Published : Sep 24, 2019, 4:10 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:14 PM IST

कोलंबो :श्रीलंका क्रिकेट टीम मंगलवार की सुबह पाकिस्तान के लिए रवाना हो गई है. पाकिस्तान के इस बात का वादा किया है कि खिलाड़ियों को पाकिस्तान में किसी तरह की कोई सुरक्षा को लेकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

गौरतलब है कि साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हमला हुआ था. उसके बाद से ही अंतरराष्ट्रीय टीमों ने दक्षिण एशियाई देशों में खेलने जाने से इनकार कर दिया था. उसके बाद नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान अपना हर घरेलू टूर्नामेंट यूएई में खेलने लगा.

देखिए वीडियो
पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए दस श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया था. पाकिस्तान और श्रीलंकाके बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. टी-20 के कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि पाकिस्तान से वे सही सलामत लौटेंगे. इस बात का उनको भरोसा है. साल 2009 के हमलों के बाद 2017 में श्रीलंकाई टीम ने लाहौर में टी-20 मैच खेला था. उन्होंने कहा कि वे पहले भी पाकिस्तान जा चुके हैं.
शनाका ने कहा,"हमारी सुरक्षा के लिए जो व्यवस्था की गई है उससे मैं संतुष्ट हूं और मैं खुश हूं कि मैं अपनी टीम का पाकिस्तान में नेतृत्व कर रहा हूं. आशा करता हूं कि मजबूत टीम को हम कड़ी टक्कर दे सकें."श्रीलंका के वनडे कप्तान लाहिरु थिरिमन्ने ने भी कहा है कि सुरक्षा को लेकर उनको किसी बात की चिंता नहीं है. पाकिस्तान ने हमें आश्वासन दिया है कि हम वहां सुरक्षित होंगे. आपको बता दें कि साल 2009 में हुए हमले में छह श्रीलंकाई खिलाड़ी चोटिल हुए थे और छह पाकिस्तानी पुलिसवाले और दो लोगों की जान चली गई थी.

यह भी पढ़ें- बीसीसीआई चुनावों को लेकर सीओए में दरार

टूर का शेड्यूल

वनडे अंतरराष्ट्रीय (सभी कराची में) - 27 सितंबर, 29 सितंबर, 2 अक्टूबर

टी-20 अंतरराष्ट्रीय (सभी लाहौर में) - 5 अक्टूबर, 7 अक्टूबर, 9 अक्टूबर

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details