कोलंबो :श्रीलंका क्रिकेट टीम मंगलवार की सुबह पाकिस्तान के लिए रवाना हो गई है. पाकिस्तान के इस बात का वादा किया है कि खिलाड़ियों को पाकिस्तान में किसी तरह की कोई सुरक्षा को लेकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हमला हुआ था. उसके बाद से ही अंतरराष्ट्रीय टीमों ने दक्षिण एशियाई देशों में खेलने जाने से इनकार कर दिया था. उसके बाद नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान अपना हर घरेलू टूर्नामेंट यूएई में खेलने लगा.
पाकिस्तान के लिए रवाना हुई टीम श्रीलंका, 27 सितंबर से शुरू होगी सीरीज - श्रीलंका क्रिकेट टीम
27 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम आज पाकिस्तान के लिए रवाना हो गई है. इसकी तस्वीर श्रीलंका क्रिकेट ने ट्विटर पर शेयर की हैं.
PAK
यह भी पढ़ें- बीसीसीआई चुनावों को लेकर सीओए में दरार
टूर का शेड्यूल
वनडे अंतरराष्ट्रीय (सभी कराची में) - 27 सितंबर, 29 सितंबर, 2 अक्टूबर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय (सभी लाहौर में) - 5 अक्टूबर, 7 अक्टूबर, 9 अक्टूबर
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:14 PM IST