दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या भारत के बजाए श्रीलंका में होगा IPL 2020? -  बीसीसीआई

आईपीएल 2020 के आयोजन के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने एक खास प्रस्ताव रखा है.

आईपीएल
आईपीएल

By

Published : Apr 16, 2020, 7:19 PM IST

हैदराबाद :बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को कोरोनावायरस के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है लेकिन इसी बीच बोर्ड को श्रीलंका में इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का प्रस्ताव मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने इस बारे में बीसीसीआई अधिकारियों से बात की है.

आपको बता दें कि श्रीलंका में कोरोनावायरस के बहुत कम मामले हैं, वहां मरीजों की संख्या 400 से भी कम है और अबतक इस महामारी से श्रीलंका में 7 लोगों की ही मौत हुई है.

श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने श्रीलंकाई मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने बीसीसीआई को श्रीलंका में आईपीएल आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है.

आईपीएल

सिल्वा ने कहा, “अगर आईपीएल स्थगित होता है तो आईपीएल फ्रेंचाइजियों और बीसीसीआई को तगड़ा नुकसान होगा. उन्हें तकरीबन 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ सकता है. तो ऐसे में इस लीग को दूसरे देश में आयोजित किया जा सकता है जैसा कि उन्होंने साल 2009 में किया था. उस दौरान आईपीएल साउथ अफ्रीका में खेला गया था.”

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, “अगर हमें बीसीसीआई की ओर से हां में जवाब मिलता है तो हम उन्हें हर जरूरी चीज उपलब्ध कराने को तैयार हैं. इसके साथ-साथ श्रीलंका स्वास्थ्य विभाग भी मदद देगा.”

गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया है तो भी इस वक्त ये टूर्नामेंट आयोजित कराना मुश्किल है. दरअसल, कोरोनावायरस की वजह से लाखों लोगों की जान जा चुकी है. इस वक्त ये बीमारी और ज्यादा फैल रही है, ऐसे में बीसीसीआई शायद ही खिलाड़ियों को जोखिम में डालकर आईपीएल आयोजित करने पर विचार करेगी.

साथ ही ऐसा करने से पहले उसे सरकार की भी अनुमति लेनी होगी. इसके अलावा कई देशों ने अपनी उड़ानों पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है, तो ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों का आना भी मुश्किल होगा.

बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित करने के बाद खिलाड़ियों और लोगों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि बताया था. बीसीसीआई ने कहा कि, “हमारे महान खेल में देश की और खेल से जुड़े हर व्यक्ति की सेहत सर्वोपरि है. बीसीसीआई , फ्रेंचाइजी मालिकों, प्रसारकों, प्रायोजकों और सभी संबंधित पक्षों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि जब हालात सुरक्षित होंगे , तभी आईपीएल का यह सत्र खेला जाएगा.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details